नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए तीन चरणों में नोटबंदी के खिलाफ मुहिम को सड़कों पर लेकर जाएगी. कांग्रेस का मानना है कि वो इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम उजागर करेंगे, जिस तरह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है वो धरनों के जरिये लोगों तक पहुंचाएगी. इसके मद्देनजर पहला राउंड पूरा हो चुका है जो कि हर राज्य में प्रेस वार्ता के जरिये किया गया.
दूसरे राउंड 2 में क्या होगा?
सबसे पहले 2 और 3 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यालय में जमा होकर गली-गली में नेता और कार्यकर्ता नोटबंदी के फ्लॉप होने से जुड़ी सामग्री बांटेंगे.
6 जनवरी को कांग्रेस कलेक्टरेट का घेराव करेगी.
9 जनवरी नारा होगा ‘गरीब की जेब खाली बजाओ ताली’, जिसमें महिला कांग्रेस के साथ सभी कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद तीसरे चरण का ऐलान किया जाएगा.
Unveiling the 8/11 attack on India's economy,poor,farmers & middle class by Modi Govt at AICC Press Conf at 2PM today pic.twitter.com/S2F2uGluZL
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 31, 2016
वहीं पीएम मोदी और सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने ‘अर्थquake’ नाम से एक अलग प्लान बनाया है. इसके तहत बुकलेट के जरिए कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को घेरेगी. 16 पन्ने की इस बुकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजीपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा निशाना होगा. एक-एक करके इसमें कांग्रेस पार्टी यह बताएगी कि किस तरह से नोटबंदी एक बड़ा घोटाला है.
यही नहीं, नोटबंदी से किस तरह तमाम क्षेत्रों में भारी झटका लगा है और आम आदमी से लेकर किसानों और छोटे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है इसका भी जिक्र होगा. सरकार के खिलाफ इस अभियान को कांग्रेस ने ‘अर्थquake’ नाम दिया है. खास बात यह है कि इसमें सहारा डायरी का कोई जिक्र नहीं होगा और ना ही मोदी पर नोटबंदी को लेकर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगा रही कांग्रेस पार्टी इसमें कोई आंकड़ें देगी.
साभार आजतक