नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज रेल भवन में यात्री सुविधा से जुड़ी तीन परियोजनाओं- ई टिकटिंग हिन्दी वेब साइट ,मोबाइल फोन से मुंबई उपनगरीय कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग तथा राजधानी और दोरंतो में एसएमएस के माध्यम से गंतव्य एलर्ट सेवा का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर रेल बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए. के. मित्तल तथा रेल बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे। मुंबई उपनगरीय कागज रहित टिकटिंग का उद्घाटन रेल भवन, नई दिल्ली एवं मुंबई रेल मुख्यालय के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुआ।
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट घोषणाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज ई-टिकट बुकिंग पोर्टल लांच करके रेल बजट में की गई घोषणाओं के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि हमने हाल में रेल यात्रियों के लिए सहज पहल की है जैसे सुविधा श्रेणी की गतिमान किराया आधारित प्रीमियम टेंनें तथा टिकट रद्द करने की आटोमेटिक किराया वापसी प्रणाली है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने माल ढुलाई से रेलवे की आय बढ़ाने के लिए नए प्रोत्साहन दिया है। उन्होंने कहा कि हमने हाल में रेल पखवाड़ा आयोजित किया जो भारत के इतिहास में लोगों से जुड़ने का ऐतिहासिक उदाहरण है और हमने सात मिलियन लोगों से संपर्क किया। पखवाड़े के दौरान रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सामान्य जन से संवाद करके उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य किया।
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल मंत्रालय यात्री सुविधाओं को लेकर हमेशा जागरूक रहा है और इसीलिए कम लागत में कोचों की डिजायन में सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि समय पालन और यात्रियों की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि रेल बजट में की गई घोषणाओं को अमल में लाया जा रहा है। कागजरहित टिकट अवधारणा की चर्चा करते हुए श्री प्रभु ने कहा कि चेन्नई उपनगरीय नेटवर्क में इस व्यवस्था ने सफलतापूर्वक काम किया और अब यह प्रणाली मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क में लागू हो रही है। इसी तरह आज राजधानी तथा दोरंतो गाड़ियों में गंतव्य के लिए एसएमएस एलर्ट प्राणाली प्रारंभ की गई। यह यात्रियों के लिए उपयोगी सेवाएं हैं।