देहरादून: कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार /क्षेत्रीय विधायक धर्मपुर विधानसभा दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे से सटे चन्दरनगर रैस्टकैम्प तथा दीपनगर वासियों को दो सीवर लाईन की निकासी तथा सड़क से सम्बन्धित तीन बड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर रेलवे अथिति गृह में उत्तर रेलवे के डी.आर.एम (क्षेत्रीय महाप्रबन्धक) प्रमोद कुमार के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मा0 मंत्री ने रेलवे से चन्दरनगर रैस्ट कैम्प तथा दीपनगर के लिए दो सीवर लाईन की निकासी तथा दीपनगर के लिए सड़क हेतु एक वैकल्पिक मार्ग देने के लिए स्पष्ट बात रखी जिस पर दोनो पक्षों की बीच सहमति बनी। दोनो पक्षों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी की दीपनगर में रेलवे से लगी सड़क बन्द नही की जाएगी तथा वर्तमान में यथावत रखी जाएगी। मा मंत्री ने कहा कि चन्दर नगर की सीवर लाईन हेतु 16 लाख रू0 की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा अन्य के लिए भी वित्तीय धनराशि मंजूरी शीघ्र होने वाली है। उन्होने कहा कि इससे चन्दरनगर रेस्टकैम्प तथा दीपनगर के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी जिससे क्षेत्र में स्वच्छता मे सुधार होने के साथ-2 कनैक्टीविटी भी बढेगी।
इस अवसर पर बैठक में रेलवे अभियन्ता ए.के गौतम, पार्षद ललित भद्री, अनूप कपूर, गुरूमीत बग्गा, हयात खान सहित सम्बन्धित लोग उपस्थित थे।