नई दिल्ली: रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम – भारतीय रेलटेल निगम लिमिटेड ने लागत प्रबंधन 2014 में उत्कृष्टता
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर (सेवानिवृत्त) एवीएसएम ने 15 जुलाई, 2015 को आयोजित कार्यक्रम में रेलटेल को यह पुरस्कार प्रदान किया।
यह पुरस्कार द इन्स्टिटूट ऑफ कोस्ट एकाउंट्स ने आयोजित किया है। रेलटेल ने यह पुरस्कार सार्वजनिक सेवा क्षेत्र (मध्यम) की श्रेणी में जीता है।
माननीय न्यायाधीश वी. एन. खरे की अध्यक्षता में प्रख्यात हस्तियों की एक ज्यूरी ने रेलटेल को सार्वजनिक सेवा क्षेत्र (मध्यम) की श्रेणी में पहला स्थान दिया है। लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार लागत प्रबंधन की प्रक्रिया की कार्य प्रणाली को प्रोत्साहित करने और वित्तीय बिरादरी के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए एक पहल है।
रेलटेल के बारे में कुछ जानकारी
रेलटेल कॉरपोरेशन एक मिनी रत्न (श्रेणी-1) सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो देश का एक सबसे बड़ा निष्पक्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता है। देश के सभी प्रमुख शहरों में इसका पेन इंडिया ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की 70 प्रतिशत जनसंख्या तक इसकी पहुंच है। रेलटेल देश के सभी भागों में राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड टेलीकोम और मल्टीमीडिया नेटवर्क उपलब्ध कराने में सबसे आगे है। इसके अलावा यह भारतीय रेलवे के लिए रेल परिचालन और प्रशासन नेटवर्क प्रणालियों के आधुनिकीकरण का दायित्व भी निभाता है। अपनी पेन इंडिया उच्च नेटवर्क क्षमता के साथ रेलटेल विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान आधारित समाज का सृजन करने के लिए कार्य कर रहा है और इसका दूरसंचार क्षेत्र में भारत सरकार की विभिन्न मिशन प्रणाली की परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए चयन किया गया है।