नई दिल्ली: रेलवे ने टिकट कैसिलेशन से 13.94 अरब रुपए कमाए हैं। टिकट बुकिंग के बजाए टिकट रद्द करने से रेलवे की चांदी हुई है और रेलवे ने टिकट कैसिलेशन से 13.94 अरब रुपए साल 2017 में कमाए हैं। सूचना के अधिकार के तहत इस बारे में जानकारी मिली। आरटीआई के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-2018 में टिकट कैसिंलेशन से रेलवे को 13.94 अरब रुपए की कमाई हुई।
आपको बता दें कि कंफर्म टिकटों को कैंसिल कराने पर रेलवे यात्रियों से शुल्क वसूलता है। इसी कैंसिलेशन शुल्क से रेलवे को 13.94 अरब रुपए का मुनाफा हुआ है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई दायर कर यह जानकारी हासिल की। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग में रह गए यात्री टिकटों के कैंसिलेशन से 88.55 करोड़ रुपए कमाए।
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-2018 में अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली के तहत बुक यात्री टिकटों को कैंसिल कराए जाने से रेलवे ने 17.14 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। source: oneindia.com