नई दिल्ली: माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सप्ताह की शुरूआत की। रेल परिसरों में स्वच्छता एवं सफाई पर व्यापक जागरूकता का प्रसार करने तथा यात्रा करने वाले लोगों के बीच स्वच्छता को एक आदत बनाने के लिए भारतीय रेल 17 सितंबर से 25 सितंबर, 2016 तक एक विशेष नौ दिवसीय लोक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। श्री प्रभु ने कहा कि संयोग की बात है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन भी है और इसलिए यह उचित ही है कि स्वच्छता सप्ताह उनके दूरदर्शी विजन एवं लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग दे। आज (17.09.2016) स्वच्छ पर्यावरण दिवस के रूप में स्वच्छता सप्ताह की शुरूआत करते हुए माननीय मंत्री ने स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत उठाए गए कदमों का स्मरण करते हुए रेलवे की प्रतिबद्धता की व्याख्या की।
उन्होंने इस अवसर पर रेल कर्मचारियों-भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच श्री जगदीप हुड्डा एवं रियो ओलंपिक 2016 में भारतीय रिले टीम के एथलीट खिलाड़ी श्री ललित माथुर को सम्मानित भी किया। खिलाडि़यो ने इस ध्येय के लिए इस अवसर पर अपनी बहुमूल्य प्रस्तुति दर्ज कराई। रेलवे अधिकारियों एवं इस अवसर पर उपस्थित रेलयात्रियों ने खिलाडि़यों का स्वागत बहुत प्रसन्नता एवं उत्साह के साथ किया।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री ए.के पुथिया ने बड़े पैमाने पर एवं काफी उत्साह के साथ इस समारोह की शुरूआत की तथा आज देहरादून स्टेशन पर स्वच्छता सप्ताह लांच किया। स्टेशन पर आयोजित विभिन्न क्रिया-कलापों में स्कॉउट्स एवं गाइड्स द्वारा नुक्कड़-नाटक, एसएनसीएफ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता मुहिम शामिल थे। उन्होंने स्टेशनों एवं रेलगाडि़यों में स्वच्छता के लिए प्रयुक्त उपकरणों, सामग्रियों एवं मशीनों की जांच की तथा यात्रियों और प्रेस एवं मीडिया के साथ बातचीत की।
कार्यक्रम के अनुरूप भारतीय रेल ने सभी स्टेशनों पर सघन स्वच्छता मुहिम की शुरूआत की। सभी स्टेशनों पर उत्सव का माहौल था एवं सुस्पष्ट रूप से लिखे संदेश के साथ पोस्टर तथा बैनर लगाए गए थे। रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समारोह से संबंधित टोपियां पहन रखी थीं और वे यात्रियों के साथ बातचीत कर रहे थे तथा स्टेशन परिसरों की निगरानी कर रहे थे। विभिन्न स्थानों पर गंदगी के खिलाफ नारे लिखे गए थे। कूड़े के लिए कूडेदान उपलब्ध कराए गए थे और जागरूकता कार्यक्रमों की शुरूआत की गई थी। उत्तर रेलवे के सभी बड़े स्टेशनों की जांच शीर्ष अधिकारियों एवं पर्यवेक्षक कैडरों के सभी स्तरों द्वारा की गई थी। रेलवे स्टेशनों, रेलगाडि़यों एवं डिपो में कचरा हैंडलिंग एवं निपटान से संबंधित मुहिम भी शुरू की गई थी। विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण समारोहों का भी आयोजन किया गया था।
स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन को एक विशेष फोकस क्षेत्र के साथ चिन्हित किया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम के 25 सितंबर, 2016 तक स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ नीर, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ सहयोग, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ समर्पण, स्वच्छ आहार जैसे कुछ विशेष निर्धारित क्षेत्र होंगे। भारतीय रेल निरंतर आधार पर इस स्वच्छता अभियान को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल सभी रेल उपयोगकर्ताओं से अपील करती है कि वे व्यापक लोक समर्थन एवं एक सक्रिय लोक सहयोग के द्वारा अपनी एकजुटता प्रदर्शित करे एवं रेलवे को एक गौरव का स्थान तथा रेल यात्रा को एक सुखद अनुभव बनाने में सहयोग दें।