देहरादून/ पौड़ी: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने उच्च हिमालयी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं, पौड़ी में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे कई इलाकों में बिजली समस्या खड़ी हो गई है। पौड़ी में भारी बारिश की वजह से फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
बारिश की वजह से पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है। वहीं, बारिश की वजह से पूरे उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। नैनीताल में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। हरिद्वार में रविवार दिनभर बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा, श्रीनगर, पौड़ी, सतपुली, देवप्रयाग और कीर्तिनगर में भी तेज बारिश से ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी मौसम में किसी भी तरह के बदलाव होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ आनंद शर्मा का कहना है कि सूबे में 10,11 और 12 मार्च को मौसम खुलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 12 और 13 मार्च को उच्च हिमालयी क्षेत्रों उत्तरकाशी और चमोली में 10 फीसदी तक बारिश हो सकती है।