नई दिल्ली/श्रीनगर: बेमौसम बरसात ने हर किसी का जीना मुहाल कर रखा है, जहां किसानों के चेहरे इस बरसात के कारण लटक गये हैं वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में भारी हिमपात और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है।
जिसके कारण यातायात मे दिक्कत आ रही है, मौसम विभाग ने साफ लफ्जों में कहा है कि बारिश आज भी होगी और कल भी होने का अनुमान है। बारिश के कारण आ म जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तापमान में गिरावट होने से ठंड की वापसी हुई है तो वहीं देश के कई इलाकों में उमस भरा माहौल हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली से लगे इलाकों जैसे गुड़गांव और गाजियाबाद में भी पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई।
बेमौसम बरसात से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद
लगातार बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। जहां एक ओर खेतों में मटर, चना व मसूर की फसल नष्ट हो रही है तो वहीं कटी पड़ी गेंहू की फसल के सड़ने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। जानकारों की मानें तो गेंहू की बालियां भी काली पड़ने की आशंकाएं बढ़ गई हैं।
गेंहू की फसल पर खतरा
किसानों के मुताबिक बूंदाबादी से फसल को काफी नुकसान है जिन फसलों में फूल आ गया है, उनके गिरने का खतरा है। इसके अलावा गेहूं की फसल पकने की स्थिति में है, जिस पर पानी गिरने से बालों के काले पड़ने का खतरा है। तो वहीं जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई।
4 comments