देहरादून: उत्तराखंड राजबब्बर उत्तराखंड से राज्यसभा जा सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राजबब्बर मंगलवार को देहरादून में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्यसभा सीट मनोरमा शर्मा के अचानक देहांत की वजह से खाली हुई है। मनोरमा शर्मा पिछले साल नवंबर में चुनाव में राज्यसभा की सदस्य चुनी गई थी। मनोरमा शर्मा पिछले साल नवंबर में चुनाव में राज्यसभा की सदस्य चुनी गई थी।
माना जा रहा है कि राज्यसभा के प्रत्याशी के लिए स्थानीय नेताओं में चल रही खींचतान और आपसी विवादों का मिला फायदा राज बब्बर को मिल रहा है।
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और विकासनगर से पार्टी विधायक नवप्रभात ने एक बयान देकर प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया था।
विधायक नवप्रभात ने दो टूक शब्दों में कहा था कि जबसे उत्तराखण्ड राज्य में सरकार बनी है तभी से वह पार्टी संगठन के लिए एक निष्प्रयोग वस्तु की तरह हैं, ना ही उनके पास कोई जिम्मेदारी है और ना ही कोई पद। वह बस एक विधायक के तौर पर अपने क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं। इसलिए अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने मनोरमा शर्मा के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए दावेदारी की।
उनका यह भी कहना था कि हमारे प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वो केंद्रसरकार से राज्य को अब तक कुछ भी नहीं दिला सके हैं, उनका मानना है कि जब वे राज्यसभा में जाएंगे तो उत्तराखड के मुद्दे जरूर उठा पाएंगे।
5 comments