लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर तीखे होते जा रहे है। विरोधियों के साथ-साथ अब अपनों ने भी भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है। यूपी के उरई-जालौन जिले में आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होने कहा कि भाजपा सिर्फ पिछड़ों के साथ दिखावा कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। गंगा सफाई के नाम पर लाखों करोड़ रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे है, लेकिन पिछड़ों की शिक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। रही बात राम मंदिर की तो जब-जब चुनाव नजदीक आता है तो भाजपा को राम मंदिर मुद्दा याद आने लगाता है।
भागीदारी आंदोलन मंच के तत्वावधान में आयोजित महारैली में आए मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जेल रोड स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। भाजपा पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने सहित वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए।