देहरादून: मा0 वन एवं वन्यजीव, खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज राष्ट्रीय राजाजी पार्क व वन विश्राम भवन फादोंवाला में 4 कि.मी. नेचर ट्रेल व फादोंवाला वन विश्राम भवन का जीर्णोधार कार्य का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर उन्होन कहा कि राजाजी राष्ट्रीय पार्क एवं उत्तराखण्ड के अन्य पार्को को पर्यटकों के लिए आज 15 नवम्बर 2015 से 15 जून 2016 तक के लिए खोल दिया गया है तथा फादोंवाला में 4 कि.मी नेचर ट्रेल का लोकार्पण किया गया तथा 1886 में बनाया गया वन विश्राम भवन के जीर्णोधार कार्य का भी लोकार्पण किया गया । उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में अवस्थित पार्को का सही तरह से परमोट किया जायेगा तथा राजाजी राष्ट्रीय पार्क को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया गया है जिसमें फादोंवाला में 4 कि.मी. नेचर ट्रेल चारों ओर बनाया गया है। उन्होने कहा कि हम उत्तराखण्ड के सभी पार्को को ठीक तरह से व्यवस्थित कर रहे है जिसके लिए श्यामपुर ऋषिकेश में 84 कुटिया को अगलेएक सप्ताह के भीतर खोल दी जायेगी जिसको और डबलप किया जायेगा जिसमें 4 कि.मी नेचर ट्रेल व योग सेन्टर भी बनाया जायेगा। तथा मोतीचूर, रानीपुर, आशारोडी, मौथरोवाला, धौलपुर तथा अन्य सभी वन विश्राम भवनों को आॅनलाईन किया जायेगा। उन्होने कहा कि कुमाॅऊ मण्डल के सभी वन विश्राम भवन आॅनलाईन कर दिये गये है। उन्होने कहा कि राजाजी राष्ट्रीय पार्क में हर प्रकार के वन्य जीव है जिसमें हाथी, चितल, सावर, लापड, व अन्य वन्य जीव व कई प्रकार की पक्षी है जो पर्यटको के लिए आकर्षित का केन्द्र होगें। उन्होने कहा कि वन विश्राम भवन फादोंवाला मे ग्राम समिति बनाई जायेगी जिसमें स्थानीय प्रोडेक्ट युक्त शाॅप खोली जायेगी। इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वाराॅादोवाला में 1888 में बनाई गई वन ट्रेक पुलिया का भी निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर नैना ग्रेवाल निदेशक/वन संरक्षक राजाजी टाईगर रिर्जव,वार्डन देहरादून एस.पी. शर्मा,वार्डन हरिद्वार एन.वी. शर्मा, वार्डन चिल्ला अजय शर्मा, वार्डन गुजर पुर्नवास प्रदीप कुमार राकेश नेगी वन क्षेत्राधिकारी रामगढ,भुवन चन्द वन संरक्षक, दिनकर कुमार बीछ अधिकारी फादोवाला, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, प्रधान प्रतिनिधि दुघली कमल थापा, क्षेत्र पंचायत वीरेन्द्र थापा, ग्राम प्रधान सेवालाकलाखुर्द हरी प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रधान मोथरोवाला मामचन्द, वीरेन्द्र कुमार, सदस्य वाईड लाईफ अनिल चैघरी, राजेश मित्तल,सुमन गुरूग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इससे पूर्व मा. मंत्री द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 42 कारगी में फार्मासीटी कालोनी में एम.डी.डी.ए. द्वारा स्वीकृत 50 लाख 38 हजार की सडक तथा 22 लाख की लागत से निर्मित नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कालोनी वासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि द्वोत्र की जो भी समस्या है उसको वह दूर करने का प्रयास करेगें क्षेत्र वासियों द्वारा कालोनी में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की जिसके लिए मा. मंत्री द्वारा विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निदेश दिये है। उन्होने कहा कि विकास के कार्य नही रूकेगें किन्तु इसके लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है तथा विकास के कार्य में सभी की भागीदारी जरूरी है तभी क्षेत्र व प्रदेश का विकास सम्भव है। उन्होने कहा कि एम.डी.डी.ए. द्वारा देहरादून शहर के लिए 26 पार्को का प्रस्ताव बनाया गया है तथा हमारा यह प्रयास रहेगा कि इसको 35-36 तक पार्क बनाने का है। तथा क्षेत्र में 4 ट्यवैल लगाये गये है जिससे क्षेत्र की जल समस्या दूर हुई है।