नई दिल्ली/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चम्पावत निवासी पवनदीप राजन के राष्ट्रीय स्तर के टी.वी. चैनल पर आयोजित कार्यक्रम द वाइस इंडिया में विजेता होने पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभाओं से समय-समय पर देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्र चम्पावत निवासी पवनदीप राजन ने अपनी प्रतिभा से उत्तराखण्ड को देश-विदेश में पहचान दिलायी है। राज्य सरकार अपने ऐसे प्रतिभावान कलाकारों को हर संभव प्रोत्साहन देगी।