गली बॉय की रिलीज के समय मुंबई पुलिस ने फिल्म में बोले गए आलिया के डायलॉग से एक अवेयरनेस मैसेज दिया था। मुंबई पुलिस के बाद राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर आलिया की अपकमिंग फिल्म कलंक में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग को लेकर कैम्पेनिंग की है।
स्टॉप कंज्यूमिंग ड्रग्स कैम्पेन
- राजस्थान पुलिस ने जो ट्वीट किया है, उसमें लिखा है- ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे की चोरी? यदि हाँ, तो चोरी का कलंक और ड्रग एडिक्ट होना आपकी खुशी को खत्म कर देगा। ड्रग्स का सेवन बंद कर दें वरना ड्रग्स आपको खत्म कर देगा।
- वरुण का क्विक रिप्लाय
कलंक में आलिया के साथ जफर का रोल निभाने वाले वरुण धवन इस मामले में भी फुर्तीले नजर आए।राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट पर वरुण धवन ने भी तुरंत रिप्लाय किया। वरुण ने ट्वीट को कोट करते हुए लिखा- ड्रग्स को न कहें।
- गली बॉय पर मुंबई पुलिस का मीम
इसके पहले आलिया की ही फिल्म गली बॉय के एक डायलॉग को मुंबई पुलिस ने लेकर मीम बनाया था। इसमें लिखा था- जब वह बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल पर राइडिंग करने के लिए तर्क करे। तब आलिया बोलीं- मर जाएगा तू।