16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजेन गोहेन ने संतरागाछी-चेन्‍नई सेंट्रल अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया

देश-विदेश

नई दिल्लीः रेल राज्‍य मंत्री श्री राजेन गोहेन ने कोलकाता में 22841/22842 संतरागाछी-चेन्‍नई सेंट्रल अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) को झंडी दिखाकर रवाना किया।

      अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस की विशेषताएं:-

अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस के कोच पूरी तरह अनारक्षित एलएचबी द्वितीय श्रेणी के कोच हैं। अतिरिक्‍त सुविधाएं निम्‍नलिखित हैं-

  • सामान रखने के लिए कुशन वाले रैक जिनका इस्‍तेमाल बैठने के लिए भी किया जा सकता है।
  • कोच के दरवाजों के निकट अतिरिक्‍त हैंड होल्‍ड
  • सामान वाले रैक में जे-हुक की व्‍यवस्‍था
  • कोच के दोनों किनारों पर बहु इकाई केबल
  • यात्रियों के आंतरिक आवागमन के लिए दोनों किनारों पर अतिरिक्‍त जगह
  • पेय जल डिस्‍पेंशन
  • मोबाइल चार्ज करने की सुविधाएं
  • अग्‍निशामक यंत्र
  • एफआरपी (फाइबर से मजबूत बनाया गया प्‍लास्‍टिक) मॉड्यूलर शौचालय
  • आंतरिक भाग में बेहतरीन रंग व्‍यवस्‍था
  • शौचालय के बाहर डिसप्‍ले बोर्ड
  • एलईडी लाइटें
  • फिसलन मुक्‍त फर्श

ट्रेन सेवा की संरचना, ठहराव व समय निम्‍न हैं-

  1. 22841/22842 संतरागाछी-चेन्‍नई सेंट्रल अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
  1. संतरागाछी-चेन्‍नई सेंट्रल अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
स्‍टेशन
  1. संतरागाछी-चेन्‍नई सेंट्रल अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
19.00 (सोमवार) संतरागाछी (एसआरसी) 10.25 (गुरूवार)
22.45 (मंगलवार) चेन्‍नई सेंट्रल (एमएएस ) 08.10 (बुधवार )
  • चलने के दिन: संतरागाछी (एसआरसी) से- सोमवार
  • चेन्‍नई सेंट्रल (एमएएस) से – बुधवार
  • दूरी- 1656 किलोमीटर
  • यात्रा समय- संतरागाछी से चेन्‍नई सेंट्रल- 27 घंटे 45 मिनट
  • चेन्‍नई सेंट्रल से संतरागाछी – 26 घंटे 15 मिनट
  • ठहराव – खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जजपुर क्‍योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बालुगांव, छत्रपुर, ब्रह्मपुर, सोमपेटा, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, दुव्वदा, अंकपले, सामलकोट जंक्‍शन, राजामुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, सुल्लुरुपेटा।
  • नियमित सेवा की संरचना: एलएस (सामान्य कोच) -16, एलडब्लूएलआरआरएम (पावर कार) -2 = 18 कोच

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More