लखनऊ: प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कोरोना वायरस ( कोविड- 19) के रोकथाम तथा उससे पीड़ित जनता के लिए उपकरण क्रय करने एवं उपचार हेतु अपने विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से 01 करोड़ रुपए तथा अपना एक माह का वेतन उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में दिया है।
श्री मोती सिंह ने कहा है कि आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश में हर प्रकार की पुख्ता व्यवस्थाएं की गईं हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर पर ही रहें तथा केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले क्योंकि बचाव ही सुरक्षा का एक मात्र उपाय है।