लखनऊ: प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने आज यहां उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में एल0डी0ए0 स्टेडियम, अलीगंज में राजेश्वरी देवी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का दीप कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि खेलों से भाई चारा को बढ़ावा मिलता है, लोगों में मेलजोल की भावना पनपती है।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से एक वार्ड के लोग दूसरे वार्ड के लोगों से जुड़ेंगे। इससे खेल जगत के साथ-साथ समाज में अच्छा संदेश जायेगा। इस अवसर पर समाजसेवी श्री जयशंकर मिश्र तथा श्री जयमंगल यादव सहित अनेक खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।