मुम्बईः बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 के चर्चे इन दिनों जोरों शोरों से हो रहे हैं। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। अब इस फिल्म का पहला गाना ‘तू ही रे’ रिलीज हो गया है। इस गाने को रजनीकांत और एमी जैक्सन का रोमांस दिखाई दे रहा है।
ये गाना कुल 20 करोड़ रुपये में बनाया गया है। भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे महंगा गाना है। इस गाने में अरमान मलिक और शषा तिरुपति ने अपनी अवाज दी है। फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन के लिरिक्स/ऑडियो वर्जन में ये गाना पहले ही जारी हो चुका था। लेकिन अब फिल्म के इस गाने के हिंदी वर्जन भी रिलीज हो गया है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद बीते दिनों ही में फिल्म का ट्रेलर आया है जो दर्शकों को काफी पसंद आया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक दमदार विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में विलेन अक्षय और चिट्टी रोबो के बीच टक्कर होगी। फिल्म में अक्षय पावरफुल शक्तियों से लैस हैं। ये पावरफुल विलेन सारे शहर का मोबाइल छीन लेता है। ऐसे में चिट्टी रोबोट इसका मुकाबला के लिए वापस आता है।
इन दिनों इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो रहे है। इस फिल्म का बजट जितना ज्यादा है तो वैसे ही लोगों की एक्सपेक्टेशन भी ज्यादा ही हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। दरअसल फिल्म की रिलीज में अभी भी 5 दिन बाकी है। ऐसे में फिल्म ने अभी 120 करोड़ की कमाई कर ली है। दरअसल ये फिल्म की प्री-बुकिंग की कमाई है।
जो फिल्म ने की है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स से फिल्म को 370 करोड़ का कलेक्शन हुआ हैं।
बता दें कि फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया गया है। फिल्म में देश और दुनिया के कुल मिलाकर 3000 से भी ज्यादा टेक्नीशियन्स लगे हैं। ये बेहद चौंकाने वाला है कि किसी भारतीय फिल्म में इतने टैक्नीशियंस ने काम किया है। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।