पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू ना मिलने के बाद फिल्म की कामयाबी पर लोगों को शंका बनी हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई अलग ही कहानी लिख रही है. जिसके बारे में ट्रेड पंडितों ने भी नहीं सोचा होगा. इस फिल्म ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 450 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. महज 5 दिन में फिल्म को मिली इस सफलता ने मेकर्स के हौसले को और बुलंद कर दिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के कमाई के इस आंकड़े को पेश किया है.
इतना ही ‘2.0’ के हिंदी संस्करण का भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है. फिल्म ने 5 दिन में 100 करोड़ का मार्क छू लिया है.
#2Point0 5 Days WW BO:
Gross:#India – ₹ 337 Crs
Overseas – ₹ 114 Crs
Total – ₹ 451 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 4, 2018
Early estimates for #2Point0 in Hindi for Monday (Day 5) is around ₹ 14 Crs Nett.. All-India..
Excellent Hold.. All areas performing well.. A Sold week ahead..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 4, 2018
आपको बता दे कि इस फिल्म की मेकिंग 600 करोड़ रुपए लगें हैं. ऐसे में फिल्म की ये कमाई अभी भी इसकी लागत तक पहुंच नहीं पाई है. लेकिन इसके साथ फिल्म के मेकर्स के पास एक और आची खबर आई है. क्योंकि ‘2.0’ अब चीन में भी धमाल मचाने को तैयार हैं वो भी रिकॉर्ड स्तर पर. क्योंकि ‘2.0’ पहली विदेशी फिल्म होने जा रही है जो चाइना में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी.
#2Point0 to release in 10,000 Theaters (56,000 screens including 47,000 3D screens) in May of 2019..
The Biggest 3D release for any Foreign Film in #China#HYMedia – A Prominent Distribution company to release..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 4, 2018
वेल इस फिल्म के लिए रजनीकांत और अक्षय कुमार ने भी जमकर मेहनत की है. रजनी सर ने बीमार रहने के बावजूद कई दिनों तक फिल्म की शूटिंग की और अक्षय ने विलेन के रोल के लिए जबरदस्त मेकअप किया. इतना मेकअप उन्होंने अपनी पूरी लाइफ में नहीं किया था.