देहरादून : देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) द्वारा डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. के भारतीय वर्जन ‘‘कान्टीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट’’ (सी.डब्ल्यू.ई.) को लांच किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसके लिए तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। गुरूवार को बीजापुर हाउस में समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्टेडियम के आंतरिक भाग को जनवरी 2016 तक अवश्य पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने सचिव खेल शैलेश बगोली को देहरादून व हल्द्वानी में बन रहे स्टेडियमों के उपयोग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए केलेंडर बना लिया जाए। ग्रेट खली के आयोजन के बाद इसी तरह के इवेंट आयोजित किए जाने की कार्ययोजना बनाई जाए। इन स्टेडियमों के 3-4 वर्षों के सम्भावित व्यय का प्लान भी बनाया जाए। स्टेडियमों को आय के स्त्रोत के तौर पर विकसित करने के लिए प्रोफेशनल्स की एक टीम गठित की जाए। बैठक में खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, सीएम के सलाहकार रणजीत रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।