नई दिल्ली: राजीव गांधी खेल अभियान (आरजीकेए) केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है, जो पूर्व पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान (पीवाईकेकेए) के स्थान पर 21.2.2014 को लागू की गई। संशोधित आरजीकेए योजना के अंतर्गत, देश के प्रत्येक ब्लॉक में आउटडोर और इन्डोर दोनों तरह के खेलों के लिए करीब छह-सात एकड़ जमीन पर 1.60 करोड़ रुपये की कुल लागत (मैदान और इन्डोर स्पोट्स हॉल के लिए 80- 80 लाख रुपये) से खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा।
खेल विभाग द्वारा खेल उपकरणों के लिए 15 लाख रुपये और फर्नीचर के लिए 1.5 लाख रुपये उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है। पांच साल की अवधि में 634 जिलों के सभी 6545 ब्लॉक्स को चरणबद्ध रूप से कवर किया जाएगा। इतना ही नहीं राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत ब्लाक, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरों पर निम्नलिखित खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है:
1 ग्रामीण खेल स्पर्धाएं
2 महिलाओं के लिए विशिष्ट खेल स्पर्धाएं
3 पूर्वोत्तर खेल
4 वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों के लिए खेल स्पर्धाएं
आरजीकेए का लक्ष्य (1) ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों तक सम्पूर्ण पहुंच उपलब्ध कराना और लड़के-लड़कियों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना (2) ब्लॉक स्तर पर सुव्यवस्थित स्पर्धा ढांचे के माध्यम से ग्रामीण युवाओं के बीच उपलब्ध एवं संभावित खेल प्रतिभाओं को साथ जोड़ना (3) ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद खेल प्रतिभाओं की पहचान और प्रोत्साहन के लिए कारगर तंत्र विकसित करना।
इन उद्देश्यों की प्राप्ति ब्लॉक स्तर पर खेल परिसरों के निर्माण और वार्षिक ग्रामीण खेल स्पर्धाओं के आयोजन से की जाएगी।
वर्ष 2014-15 में 22 राज्यों में वार्षिक ग्रामीण खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया और इनके आयोजन के लिए इन राज्यों को 83.84 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई। राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में कुल 7666 खिलाडि़यों ने भाग लिया। पहले तीन विजेताओं को उपयोगिता पुरस्कार, पदक एवं ईनाम राशि दी गई। प्रतिभागी युवा थे और ग्रामीण इलाकों के थे।
ब्लॉक स्तर पर खेल परिसरों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में खेलों की उपयुक्त बुनियादी सुविधाओं के अभाव की समस्या दूर हो जाएगी। वार्षिक ग्रामीण खेल स्पर्धाओं के आयोजन से खेल के मैदानों के रूप में बुनियादी खेल सुविधाओं तक पहुंच उपलब्ध करवाकर और ब्लॉक स्तर पर उपयुक्त गुणवत्ता वाले खेल उपकरणों सहित खेल की अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाकर,ग्रामीण युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहन और बढ़ावा मिलेगा और ब्लॉक जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे विविध स्तरों पर खेल स्पर्धाओं के जरिये प्रतिभाशाली खिलाडि़यों की पहचान होगी और खिलाडि़यों को प्रोत्साहन मिलेगा।
चालू वर्ष 2015-16 के दौरान योजना के अंतर्गत खेलों की बुनियादी सुविधाएं जुटायी जाएंगी। पूर्व पीवाईकेकेए योजना के तहत ग्राम एवं ब्लॉक पंचायत स्तरों पर कम राशि के साथ खेल के मैदान बनाए गए। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि आरजीकेए के अंतर्गत ब्लॉकों में 1.60 करोड़ रुपये की कुल लागत से ( इन्डोर और आउटडोर दोनों) खेल परिसरों का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह आरजीकेए के अंतर्गत स्पर्धा संबंधी अनुदान भी बढ़ा दिया गया है। इस बदलाव से प्रतिभागियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी।