नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के सचिव व राष्ट्रमंडल फेसिंग महासंघ (सीएफएफ) के उपाध्यक्ष राजीव मेहता अगले महीने की 20 तारीख को हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली सीएफएफ की सामान्य सभा में शिरकत करेंगे। उनके साथ ही भारतीय फेसिंग महासंघ (एफएआई) के महासचिव बशीर अहमद खान भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बुधवार को एफएआई की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बैठक में सीएफएफ की कार्यप्रणाली से लेकर, वित्तीय स्थिति, समितियों की रिपोर्ट जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक से पहले बुडापेस्ट में 15 जुलाई से सीनियर विश्व फेसिंग चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा जो 23 जुलाई तक चलेगा। इसमें भारत की सीनियर महिला एवं पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी।