लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीब महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने विगत दो वर्षों में गरीबों के लिए कई प्रभावी कदम उठाये है। डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी का पैसा सीधे खाते में पहुंच रहा है जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी और गैस के डुप्लीकेट कनेक्शन समाप्त करने के बाद 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है
श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार उड़ीसा के पारादीप से लखनऊ जल्द ही घरों में पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने में 8 हजार करोड़ रूपये का खर्च आ रहा है और इस योजना के लिए सरकार 2 लाख 50 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी वित्त वर्ष 2016-17 में खर्च करेगी।
इस अवसर पर कुल 150 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये गये जिनमें से 11 महिलाओँ को सांकेतिक रूप से मंच पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने गैस कनेक्शन दिये। इस अवसर पर मोहनलालगंज के सांसद श्री कौशल किशोर, लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल टण्डन भी मौजूद थे।