देहरादून: मा0 मंत्री, वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय विभाग उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में राजरानी वैडिंग प्वाइंट सेवलाखुर्द में
3 बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों से सम्बन्धित जन समस्याओं पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग) एवं अन्य प्रमाण पत्रों के निवारण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये गये तथा समस्त औपचारिकताएं मौके पर पूर्ण करवायी गयी।
इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की मंशा है कि गरीब तबके के लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, जिसके लिए यह बहुद्देशीय सिविर आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है उनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सिविर के माध्यम से जिन-2 योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनका निराकरण समयसीमा के अन्दर कर लें ताकि पात्र व्यक्ति/परिवार योजनाओ से लाभान्वित हो सके। उन्होने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जाते रहेगें ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर अनावश्यक ना भटकना पड़े।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए 559 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। जिनमें वृद्धावस्था के 386, विधावा पेंशन के 133, विकलांग पेंशन के 22, पारिवारिक लाभ के 18 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। शिविर में समाजसेवी संस्था ‘संचारिका’ ने भी लोगों के विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाने में मदद की।