लखनऊ: प्रदेश के कारागार मंत्री श्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के मद्देनज़र जेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी जेलों में रक्षाबंधन के अवसर पर बंदियों से मिलने और उन्हें राखी बाँधने के लिए आने वाली बहनों का जेल में सुगम और ससम्मान प्रवेश सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
श्री रामूवालिया ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहनों का अपने भाइयों के प्रति प्यार, स्नेह और सम्मान का प्रतीक है तथा भाइयों को बहनों के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करता है। भाई-बहन के रिश्ते को मज़बूती देने वाले इस पर्व पर कारागारों के द्वार बंदियों की बहनों के लिए ससम्मान खोलने का निर्णय लिया गया ताकि वे भी अपने बंदी भाइयों को सुगमता से राखी बांध सकें और अपने भाई-बहन के रिश्ते को मज़बूत बना सकें।