लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबन्धन त्योहार के मौके पर 16 अगस्त से 21 अगस्त तक यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 आशीष गोयल ने इस बावत सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों, समस्त सेवा प्रबन्धकों एवं समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो एवं वित्त को निर्देश जारी कर दिये है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि इस अवधि में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना कार्य क्षेत्र नहीं छोड़ेगा। अति विशिष्ट परिस्थितियों को छोड़कर बस संचालन से संबंधित किसी भी अधिकारी, पर्यवेक्षक, चालक एवं परिचालक को कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम व डीडीआर स्वीकृत नहीं किया जायेगा। इस अवधि में अनुबन्धित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जायेगा। सभी मार्गों की सघन चेकिंग करायी जायेगी तथा सभी केन्द्र प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बसों को व्यवस्थित संचालन करायेंगे।
श्री गोयल ने बताया कि त्योहार के दौरान इस छह दिन की अवधि में चालक, परिचालक (संविदा चालक, परिचालक भी) तथा कार्यशाला के कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्र (अन्र्तजनपदीय) में 1800 किमी0 बस के संचालन में 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि, नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र में 1200 कि0मी0 पर 1200 रुपये तथा नोएडा/ग्रेटर नोएडा डिपों एव ंनोएडा क्षेत्र में 1500 कि0मी0 पर 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसी प्रकार संविदा चालकों/परिचालकों को इस अवधि में 1800 कि0मी0 से अधिक कि0मी0 बस संचालन पर 55 पैसे प्रति कि0मी0 की दर से अतिरिक्त रुप से देय होगा। वही उपनगरीय/नगरीय बसों के संविदा चालकों/परिचालकों को इस अवधि में 1200 कि0मी0 से अधिक कि0मी0 बस संचालन पर 1.10 रुपये प्रति कि0मी0 की दर से अतिरिक्त रूप से देय होगा। नोएडा/ग्रेटर नोएडा में संविदा चालकों/परिचालकों को 1500 कि0मी0 से अधिक कि0मी0 बस संचालन पर 55 पैसा प्रति कि0मी0 की दर से अतिरिक्त रूप से देय होगा। इसी प्रकार इस अवधि में डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों को भी एक मुश्त 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।