लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आबकारी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री श्री राम करन आर्य ने आज यहां सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वित्तीय वर्ष का राजस्व वसूली का लक्ष्य 19250 करोड़ निर्धारित है। समीक्षा के दौरान श्री आर्य ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत की जाये। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को जो भी दायित्व दिये गये हैं उनका निर्वहन ईमानदारी से करना सुनिश्चित करें, यदि कही कोई भी अधिकारी/कर्मचारी विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतते पाया जायेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
श्री आर्य ने कहा कि अवैध शराब निर्माण पर कड़ी नजर रखी जाए। जहाँ इस प्रकार की शराब बनाये जाने की सम्भावना हो, वहां आकास्मिक छापे मारे जाएं तथा अवैध शराब के निर्माण पर पूर्णतः रोक लगायी जाये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब से मौतें होती हैं जो एक सामाजिक कलंक है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि अवैध शराब को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए, ताकि जन-धन की हानि से बचा जा सके। उन्होने कहा कि अवैध शराब की बिक्री जिस क्षेत्र में होती पाई जाएगी, उस क्षेत्र के अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आबकारी श्री के0 एस0 अटौरिया ने आबकारी विभाग के कार्यो एवं राजस्व वसूली के लक्ष्य के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।