9.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सरोजनीनगर की प्यारेपुर राम लीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए: अनुराग यादव

Ram Leela grounds of Srojninagr Pyarepur Anurag Yadav while addressing a public meeting at
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग यादव ने जनसम्पर्क को और अधिक धार देते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने 2012 में किए गये वादों को 5 वर्ष के कार्यकाल से पहले ही पूरा कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने वायदों के अलावा अन्य बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की। जैसे-आगरा एक्सप्रेस-वे मेट्रो, इण्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, आई.टी. सिटी आदि । सपा प्रत्याशी ने कहा कि वातावरण एवं स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए अखिलेश सरकार ने साईकिल ट्रैक बनाया और इस योजना को प्रदेश के सभी बड़े-बड़े शहरों में भी बढ़ाया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की जा चुकी सभी अवस्थापना योजनाओं को शीघ्र दो वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा। लखनऊ की भांति कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरइ तथा गाजियाबाद आदि शहरों में भी मेट्रो सेवा शुरू की जायेगी। शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलबध कराई जायेगी। अखिलेश सरकार ने ‘वैलयू फार मनी‘ की योजनान्तर्गत गरीबों तथा निम्न मध्यम वर्गो के लिए आवास की व्यवस्ािा उपलबध करायेगी।

सरोजनीनगर की प्यारेपुर राम लीला मैदान की नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा कि अखिलेश सरकार गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों तथा अन्य सभी वर्गों का समस्त इलाज मुफ्त में करायेगी। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार 17 अति पिछड़ी जातियों (बिंद, निषाद, कश्यप, कहार, केवट आदि) को अनुसूचित जातियों का लाभ देना चाहती थी किन्तु केन्द्र सरकार ने अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ लेने से रोक दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि 2017 की असली लड़ाई तो बूथ स्तर की है। हमें इस बूथ स्तर की लड़ाई को सफल करके श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर माननीय नेता जी के सम्मान को बरकरार रखना है और योजनाओं का व्यापक विकास कराना है।

सपा प्रत्याशी ने सरोजनीनगर विधानसभा के कांशीराम कालोनी, परसादी खेड़ा, कलिया खेड़ा, सदरौना मोड़, सदरौना, प्यारेपुर, चकौली, अन्धपुर, चन्द्रावल, साउथ सिटी, सी-बलाक चैराहा, पिपरौली गांव, ई.डब्लू.एस. कालोनी, शीतल खेड़ा, रजनीखण्ड, रूचि खण्ड, फिरंगी खेड़ा, जी-एलडीए कालोनी, आदि दर्जनों गांवों में घर-घर भ्रमण किया। उनके साथ में राम प्रकाश यादव जिलाध्यक्ष, डा. अशोक गुप्ता, विक्रम कश्यप, कुलदीप रावत, शिवपाल सिंह प्रधान, शेलेन्द्र सिंह, संतोष पाल, कृष्णा रावत, कुलदीप दीक्षित, सुनीता कश्यप, अभिषेक पाण्डेय, तारा चन्द्र रावत, चन्द्रशेखर यादव, सतीश यादव, सत्य प्रकाश यादव, विनोद यादव, सरस्वती निगम, सुभाष यादव, अखिलेश सक्सेना, किरन पाण्डेय आदि ने घर-घर जनसम्पर्क कर सपा प्रत्याशी को भारी वोटो से विजयी बनाने की अपील की।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More