लखनऊ: प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मोहम्मद आज़म खां ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नरेश यादव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री आजम खाँ ने कहा कि वे एक सरल और सहज व्यक्तित्व के मालिक थे और गरीबों, किसानों व दबे-कुचले लोगों के सच्चे हितैषी थे। इस वर्गों के उद्धार के लिये उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
आज यहाँ जारी एक शोक संदेश में आज़म खाँ ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को वहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।