लखनऊ: बाबूगंज के रामाधीन सिंह उत्सव भवन में बुधवार को बप्पा के गीतों और भजनों पर भक्त खूब झूमे। कोलकाता, मुंबई और बैजनाथ धाम से आए कलाकारों ने सहयोगियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दीं। बैजनाथ धाम से आए गायक कलाकार मनोज और अजीत ने ‘बाबा बैजनाथ नगरी से हम आए हैं, भक्तों के लिए प्यारा संदेश लाए हैं…..’ जैसे कई गीत पेश किए। जिनकों सुनकर भक्त आनंदित हो उठे और नाचने तक लगे। भक्तों ने कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की।
मुंबई व कोलकाता से आए कलाकार देवो स्मिता, अनिंदो, सूरज, महेश समेत करीब
50 कलाकारों ने ‘स्वराज्य’ कार्यक्रम पेश किया। नृत्य व कोरियोग्राफी के जरिए इस कार्यक्रम के जरिए बताया गया कि छोटे से लेकर बड़े-बुजुर्गों को समाज में अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य व समाजिकता के प्रति सचेत रहने की जरुरत है। इसके अलावा महर्षि बाल्मीकि पर आधारित एक कार्यक्रम की कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके जरिए संदेश दिया गया कि लोग कैसे प्रभू की भक्ति में तल्लीन हो जाते हैं। जैसे महर्षि बाल्मीकि की भक्ति रामायण में दिखती है। वह एक अपराधी थे पर, प्रभू की भक्ति ने उन्हें ऐसा बना दिया कि वह आज अमर हो गए।
बुधवार को भी बप्पा का श्रृंगार और आरती सुबह-शाम हुई। शाम को भजन, गीत एवं नृत्य लीलाओं की शानदार प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के भारत भूषण गुप्ता, सतीश, शरद अग्रवाल, योगेश व अखिलेश बंसल, संजय सिंह, रवि प्रकाश समेत कई विशिष्ट जनों ने बताया कि सैकड़ों भक्त मनौतियों के राजा (गणपति बप्पा) को 108 बार ऊँ श्री गं गं गणपतये नम: की चिट्ठियां भारी तादाद में लिख रहे हैं। इन चिट्ठियों के जरिए बप्पा उन भक्तों की मुराद पूरी करेंगे।