देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ के क्रियान्वयन हेतु गठित कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कमेटी के सदस्य अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को प्रभावी बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका विभागों ने विस्तृत मसौदा तैयार किया है। मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, सूचना, बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की गठित कमेटी को जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को और अधिक व्यापक व प्रभावी बनाने के लिए इकलौती पुत्री संतान व दो बेटी के माता पिता को जिलाधिकारी के माध्यम से सम्मानित करने, प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने का भी सुझाव दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सरकारी कार्यालयों से निर्गत किये जाने वाले समस्त प्रमाण पत्रों पर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ का संदेश दिये जाने की बात कही। वहीं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शासन को अपने स्तर से एक लिखित सुझाव प्रेषित किये जाने की बात कही। जिसमें बेटियों को क्षैतिज आरक्षण के रूप में इकलौती पुत्री संतान होने पर उस बालिका को निर्धारित प्रतिशत् आरक्षण का लाभ दिये जाने तथा शैक्षणिक संस्थानों मे ंप्रवेश पर भी वरियता प्रदान किये जाने का सुझाव प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की बात कही।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एस.पी सिटी अजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एस.के सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।