देहरादून: बरसात के मद्देनजर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद की रिस्पना एवं बिन्दाल नदी का स्थलीय निरीक्षण किया तथा नदी किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाने के निर्देश नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों को दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया की कारगी चैक के समीप बिन्दाल नदी के किनारे कुछ लोग सुरक्षा पुस्ते के बाहर अतिक्रमण कर झोपडि़या बनाकर रह रहे लोगों को एक दिन के भीतर वहां से हटाने के निर्देश नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों कों दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों अपना सामान अन्य स्थान पर ले जाने के लिए एक दिन का समय दिया जाए यदि उनके द्वारा एक दिन के भीतर अपना सामान नही हटाते हैं तो प्रशासन एवं नगर निगम को नदी के किनारे तथा बीच में अतिक्रमण कर रहे रहे लोगों को को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इन्द्रेश अस्पताल के समीप बह रहे नाले तथा बिन्दाल नदी के बीचो-बीच बनाये जा रहे पुस्ते का काम तत्काल रूकवाने तथा उक्त के सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्रा को उप जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम व सिचाई विभाग के अधिकारियों को शहर में नदियों तथा नालों की सफाई कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिचांई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदी किनारे जिस-2 स्थान पर सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जाना है ऐसे स्थानों पर तुरन्त सुरक्षा दीवार लगाने कार्य किया जाए तथा ऐसे स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई की जाए ताकि बरसात के किसी प्रकार का जानमाल का कोई नुकशान न हो। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को एक दिन के भीतर हटने को कहा यदि उन्होने यदि लोगों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जाता तो प्रशासन तथा नगर निगम की टीम द्वारा यह कार्य कर सामान जब्त किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वंय अतिक्रमण कर रह रहे लोगों की होगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा, अपर मुख्य नगर अधिकारी कुसुम चैहान अधिशासी अभियन्यात सिंचाई विभाग एस. के पाठक, सहायक अभियन्ता श्री बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थें।