देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया कि 12 फरवरी 2016 को बंसत पंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में यह
तथ्य संज्ञान में आया है कि स्थानीय अवकाश के दिनों में जनपद में कतिपय निजी स्कूलों का संचालन यथावत रखा जाता है, जो खेदजनक है। जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि जनपद हेतु सार्वजनिक अवकाश/स्थानीय अवकाश(12 फरवरी सहित) के दिनों में सभी शासकीय/अशासकीय/निजी स्कूल/कालेजों/शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखा जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने यह भी अवगत कराया कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों हो रही बर्फबारी एवं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से छोटे छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव को देखते हुए 21 जनवरी 2016 को जनपन में संचालित होने वाले निजी क्षेत्रों के समस्त स्कूलों में प्राथमिक स्तर (कक्षा- 1 से 5 तक) में स्कूल प्रारम्भ होने का समय प्रातः 9 बजे रखे जाने के निर्देश दिये गये थे।
उन्होने अवगत कराया कि अब मोसम में काफी सुधार हो गया है, जिस कारण सभी स्कूलों को उनके निर्धारित समयानुसार प्रारम्भ किये जाने में कोई कठिनाई प्रतीत नही हो रही है। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्राथमिक को निर्देश दिये कि 15 फरवरी 2016 से जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी स्कूल/कालेजों/शिक्षण संस्थानों के प्रारम्भ होने का शीतकालीन समय विद्यालय की पूर्व स्थिति के अनुसार ही संचालित करने हेतु अवगत कराये।