भारतीय डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को हॉल ऑफ फेम एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में अमेरिका के टिम स्माइजेक के खिलाफ तीन सेटों तक हुए कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा है।
इस हार के साथ ही उन्होंने विश्व रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 100 में पहुंचने का मौका गंवा दिया है। खिताबी मुकाबले में यदि रामकुमार अमरिकी खिलाड़ी को हराने में सफल हो जाते तो वह विश्व रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 100 में पहुंच जाते। इस जीत उन्हें से 99375 डॉलर और 250 एटीपी अंक प्राप्त हुए।
जबकि उपविजेता रहे रामकुमार को 52340 डॉलर और 150 अंक मिले। यह भारतीय खिलाड़ी 46 स्थान की लंबी छलांग लगाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ 115वीं रैंकिंग की बराबरी हासिल करने में सफल रहा। इससे पहले उसे अप्रैल में ये रैंकिंग हासिल हुई थी।
रामकुमार रामनाथन को 623,710 डॉलर के हॉल ऑफ फेम एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका के टिम स्माइजेक ने 7-5, 3-6, 6-2 से शिकस्त दी।
अपना पहला एटीपी फाइनल खेल रहे रामकुमार पर तीन टूर खिताब जीतने वाले इस अमेरिकी खिलाड़ी का अनुभव थोड़ा भारी पड़ गया। अमेरिकी खिलाड़ी ने ये मुकाबला लगभग दो घंटे में अपने नाम किया। टिम स्माइजेक खिताबी मुकाबले में पांच में से तीन ब्रेक अंक भुनाने में सफल रहे।
जबकि भारतीय खिलाड़ी रामकुमार दूसरे सेट में दो ब्रेक अंकों में से एक ही भुनाने में सफल हो पाए। भारतीय डेविस कप खिलाड़ी पहले और तीसरे सेट में एक भी ब्रेक अंक हासिल नहीं कर सके। अमेरिकी खिलाड़ी का यह चौथा टूर खिताब और सत्र का दूसरा खिताब है।