अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमिपूजन किया जाना है. इसे ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारियां की जा रही हैं. आज रामदल सेवा ट्रस्ट (Ramdal Seva Trust) के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने राम लला की पोशाक, रामलला मंदिर (Ram Lalla temple) के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंप दी है.
आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया, “कल (सोमवार) को रामलला की मूर्ति को सफेद कपड़े पहनाए जाएंगे, मंगलवार को लाल कपड़े पहनाए जाएंगे, इसी प्रकार कल से लेकर 5 तारीख तक ये कपड़े पहनाए जाएंगे. बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनाए जाएंगे. पीले और केसरिया रंग का विकल्प भी रखा गया है.”
Ram Lalla will be made to wear these clothes from tomorrow till 5th August. On 5th, we will have the option to use either yellow, green or saffron clothes: Mahant Satyendra Das, the chief priest of the makeshift Ram Lalla Temple https://t.co/Ah2upeEd29 pic.twitter.com/3GJCJnkvmt
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2020
रामलला पोशाक के दर्जी भगवत प्रसाद ने बताया, “पंडित कल्कि राम ने पोशाक के लिए ऑर्डर दिया था. सोमवार के लिए सफेद, मंगलवार के लिए लाल और बुधवार के लिए हरे रंग की विशेष पोशाक तैयार की गई है. केसरिया रंग की पोशाक भी तैयार है.”
The order for the clothes were given by Pandit Kalki Ram – white clothes for Monday, red clothes for Tuesday and special green clothes for Wednesday. Saffron clothes have also been prepared: Bhagwat Prasad, tailor. #RamMandir https://t.co/5t7HGxYbHY pic.twitter.com/02rv9ljrjE
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2020
TV9 भारतवर्ष