जौनपुर: थाना रामपुर एवं स्वाट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 15 हजार रू0 के पुरस्कार घोषित अपराधी शनि उर्फ मनीष को पट्टी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जीवित कारतूस 315 बोर, लूटा गया 01 लाख रू0 नगद व 01 मोटरसाईकिल बरामद हुई।
पूछतांछ पर अभियुक्त ने दिनांक 10.08.2018 को थाना रामपुर अन्तर्गत यूनियन बैंक मित्र से हुई लूट की घटना कारित करना बताया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शनि उर्फ मनीष थाना रामपुर का एचएस है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, गैगस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत है तथा थाना रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/2018 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट तथा मु0अ0सं0 157/2018 धारा 392/506 में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर 15 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित है।
इस सम्बन्ध मे थाना रामपुर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शनि उर्फ मनीष निवासी पट्टी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी
1. लूट का 01 लाख रू0 नगद
2. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल
3. 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जीवित कारतूस