सहारनपुर: दिनांक 04.01.2017 को कचेहरी परिसर सहारनपुर स्थित सदर हवालात लाॅकअप रूम के पीछे की तरफ रोषनदान की लोहे की ग्रिल तोडकर 04 मुल्जिम फरार हो गये थे। फरार होने वाले अभियुक्तों में असलम पुत्र पीरू निवासी दौलतपुर खजूरी थाना चिलकाना सहारनपुर भी शामिल था। जो थाना बेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/15 धारा 392 भादवि में जिला कारागार में निरूद्व था। अभियुक्तों की फरारी के सम्बन्ध में दिनांक 04.01.2017 को समय 20.30 बजे थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 02/17 धारा 323, 324, 120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था।
उक्त अभियुक्तों के कचेहरी परिसर स्थित सदर हवालात से फरार होने पर सर्विलांस टीम, क्राईम ब्रान्च एंव पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर जल्द गिरफ्तारी के निर्देष दिये थे। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 रू0 का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था।
दिनांक 11.01.2017 को समय करीब 07.00 बजे सुबह थाना चिलकाना पुलिस द्वारा थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर से सदर हवालात से फरार हुआ अभियुक्त असलम पुत्र पीरू निवासी दौलतपुर खजूरी थाना चिलकाना सहारनपुर को 01 तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना चिलकाना पर मु0अ0सं0 09/17 धारा 25 ष्शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियुक्त थाना बेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/15 धारा 392 भादवि में जिला कारागार में निरूद्व था। सदर हवालात से फरार 04 बन्दियों में से 03 बन्दियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अभियुक्त बैसर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
अभियुक्त असलम का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 136/13 धारा 395, 412 भादवि थाना चिलकाना।
2-मु0अ0सं0 151/13 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना चिलकाना।
3-मु0अ0सं0 156/13 धारा 25 षस्त्र अधिनियम थाना चिलकाना।
4-मु0अ0सं0 177/15 धारा 392, 411 भादवि थाना बेहट
5-मु0अ0सं0 02/17 धारा 223, 224, 120 बी भादवि थाना सदर बाजार।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-असलम पुत्र पीरू निवासी दौलतपुर खजूरी थाना चिलकाना सहारनपुर।
बरामदगी
1-01 तमंचा 315 बोर मय 04 जीवित कारतूस ।