देहरादून: विधानसभा निर्वाचन-2017 को सम्पन्न कराने हेतु आज एन.आई.सी देहरादून में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पे्रक्षकों, सामान्य पे्रक्षक राजेश कुमार कौल, श्री रव्थेर दवुद नजीम, मनीष कुमार गुप्ता, एस.एल अमरानी, नीलम मीणा,डाॅ बी अशोक, व्यय प्रेक्षक हेमन्त मीणा, श्री दिलीप कुमार, पुलिस पे्रक्षक जे पी सिंह की उपस्थिति में जनपद मेें पडनें वाली सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 1725 मतदान बूथों पर तैनाती के लिए 7824 कार्मिकों की नियुक्ति का विधानसभावार रैण्डमाईजेशन किया गया, इससे पूर्व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कार्मिक रैण्डमाईजेशन किया गया था। आज कुल 7824 कार्मिकों में से 7096 को ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया तथा 728 कार्मिकों केा निर्वाचन ड्यूटी हेतु रिजर्व में रखा गया है।
रैण्डमाइजेशन के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि धर्मपुर विधासभा अन्तर्गत पड़ने वाले नारी-निकेतन के बूथ को छोड़कर महिला कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखा गया है, तथा अन्य बूथों पर महिला कार्मिकों की आवश्यकता पड़ने पर ही ड्यूटी पर लगाया जायेगा। उन्होेन बताया कि कार्मिकों की अपने विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी नही लगाई गयी है तथा धर्मपुर विधानसभा हेतु नियुक्त कार्मिकों को अलग से वी.वी.पैट प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारियों तथा बूथवार पोलिगं पार्टी की सूचना सभी कार्मिकों को प्रस्थान से पूर्व प्राप्त होगी कि किस कार्मिक की ड्यूटी किस मतदान केन्द्र में लगी है। उन्होने कहा कि ‘‘देहरादून वोट्स एप्प’’ के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने नाम एवं अपने निर्वाचन पहचान पत्र संख्या विधानसभा क्षेत्र के बूथ की स्थिति तथा अपना विवरण जान सकता है।
रैडमाईजेशन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्र0 अधिकारी हरबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर ंिसह बुद्धियाल तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।