देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सम्पन्न कराने हेतु जनपद के रैंजर्स कालेज परिसर में अन्तिम दिन रवाना होने वाली पोलिंग पाटिर्यों को सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने रैंजर्स कालेज परिसर का निरीक्षण कर रवाना होने वाली पोंलिग पार्टियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने सभी पोलिंग पार्टियों को शुभकामना देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य को सम्पादित करने में लगे सभी अधिकारी/कार्मिक अपने दायित्वों को निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा किसी दबाव में आये बिना, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। उन्होने सभी पोलिंग पार्टियों से कहा कि अपनी सामग्री जांच ठीक प्रकार से करते हुए संतुष्टि कर लें कि जो सामग्री की सूची उन्हे उपलब्ध कराई गयी है वह सामग्री उनके पास पूर्ण है अथवा नही, कोई सामग्री छूट सामग्री छूटने न पाये, जिससे मतदेय स्थल पर निर्बाद रूप से मतदान कार्य सम्पादित किया जा सके।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने आम जनमानस से अपेक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया भारत के लोकतंत्र का एक बहुत बड़ा महोत्सव है, जिसके द्वारा हम अपने जनप्रतिनिधि चुनते हैं, सभी को इसमें बढ-चढ कर अपना योगदान देना हैं। उन्होने जनपद के सभी मतदाताओं से अपना मताधिकार का प्रयोग करने अपील की।