पुणे: गुजरात ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त दी।
मैच के चौथे और अंतिम दिन महाराष्ट्र की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 185 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम ने पहली पारी में 230 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात ने 545 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और उसे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी।
महाराष्ट्र के लिए दूसरी पारी में नौशाद शेख (40) और अनुपम संकलेता (40) ने सबसे अधिक रन बनाए। मेहमान टीम के लिए पीयूष चावला और चिंतन गाजा ने तीन-तीन विकेट लिए। बेंगलुरू में खेले जा रहे ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 198 रनों के भारी अंतर से मात दी।
कर्नाटक द्वारा दिए 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम बुधवार को केवल 156 रनों पर ही सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अवनीश धालीवाल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए रोनित मोरे और श्रेयस गोपाल ने चार-चार विकेट लिए।