नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के वार्षिक “उद्यानोत्सव” (मुगल गार्डन में प्रवेश) का उद्घाटन किया।
मुगल गार्डन सुबह 09:30 से शाम 16:00 बजे (रखरखाव के दिन सोमवार को छोड़कर), 12 फरवरी से 19 मार्च, 2016 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। स्पिरिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन में आम जनता भ्रमण कर सकेगी।
आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर 35 से होगा जहां नार्थ एवेन्यू तथा राष्ट्रपति भवन मिलते हैं। आगंतुकों से पानी की बोतलें, ब्रीफकेस, हैंडबैग / महिलाओं के पर्स, कैमरा, रेडियो / ट्रांजिस्टर, बक्से, छाते, खाने-पीने की वस्तुएं आदि नहीं लाने का अनुरोध है। यदि ऐसी वस्तुएं लाई जाती हैं तो उन्हें प्रवेश द्वार पर ही जमा कराना होगा।
मुगल गार्डन को 20 मार्च के दिन आगंतुकों के विशेष वर्ग जैसे किसानों, दिव्यांग व्यक्तियों, रक्षा/ अर्ध सैनिक बल तथा दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के लिए 09:30 बजे से 16:00 बजे के लिए विशेष रूप से खोला जाएगा।
टैक्टाइल गार्डन को 20 मार्च को नेत्रहीनों के लोगों के लिए 11:00 बजे से 16:00 बजे से खोला जाएगा। प्रवेश और निकास गेट नम्बर 12, चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू के पास) से होगा।