नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आज राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने 24 प्रसिद्ध यात्रा संचालकों (टूर ऑपरेटर्स) के साथ बैठक की। ये बैठक राष्ट्रपति भवन के अंदर बनाए जा रहे तीन पर्यटक सर्किट (क्षेत्रों) के प्रचार के लिए की गई थी। पर्यटन के ये तीन क्षेत्र राष्ट्रपति भवन का मुख्य भवन, संग्रहालय और उद्यान होंगे। यहां आने वाले आगंतुक इन तीनों में से एक या सभी को एक साथ देख पाएंगे।
इन सर्किट का उद्घाटन 25 जुलाई 2016 को किया जाएगा। यात्रा संचालकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति सचिव ओमिता पॉल ने कहा कि राष्ट्रपति भवन मुख्य पर्यटक स्थल के तौर पर सेवा देने की दिशा में आगे देख रहा है।
उन्होंने टूर ऑपरेटर्स से अधिक जागरूकता फैलाने और भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आगंतुकों को आकर्षित करने को कहा।
राष्ट्रपति की सचिव ने टूर ऑपरेटर्स को जानकारी दी कि जुलाई 2012 में 13 वें सभापतित्व से ही महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के प्रयास राष्ट्रपति भवन के हर पहलू के रहस्यों से परदा हटाने और इसे आम जनता के नजदीक लाने के रहे हैं।
ये काफी महत्वपूर्ण था कि अधिक से अधिक लोग विरासत के इस महान स्मारक को देखने का अवसर पाएं। राष्ट्रपति भवन में आने वाले आगंतुकों या आने वाले लोगों को अपने दौरे के लिए अब भुगतान और बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा होगी। राष्ट्रपति भवन के अलावा अब दो संग्रहालय परिसर और सुदंर तरीके से सज्जित उद्यानों को राष्ट्रपति भवन के पर्यटक क्षेत्रों (सर्किट) में जोड़ा गया है।