नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ के प्रकरण को देखते हुए युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने राष्ट्रीय खेल विकास संहिता और खेल महासंघों के कामकाज में सुधार लाने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से खेल सचिव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का निर्णय लिया है। यह समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी।
अभी हाल में मंत्रालय ने पहले ही राष्ट्रीय खेल महासंघों विभिन्न राज्यों के खेल मंत्रियों और सचिवों, ओलंपिक खिलाड़ियों, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं, भारतीय खेल प्राधिकरण के फील्ड अधिकारियों जैसे विभिन्न हितधारकों के साथ सुशासन और पारदर्शिता के मुद्दों पर बैठकों का आयोजन किया है।
यह नई समिति इन बैठकों में दिए गए सुझावों और विचारों के आधार पर मौजूदा राष्ट्रीय खेल विकास संहिता में सुधार लाने के बारे में सुझाव देगी और अपनी रिपोर्ट एक माह में प्रस्तुत करेगी। इससे देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल निकाय जन आकांक्षाओं के अनुसार काम कर सकेंगे।
12 comments