देहरादून: राठ विकास अभिकरण क्षेत्र में डेयरी व मुर्गीपालन के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर विकसित किये जाएंगे। इसके तहत डेयरी व मुर्गीपालन का एक-एक पायलट प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। अभिकरण क्षेत्र के अंतर्गत बकरी पालन महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे। इन समूहों को बकरी पालन हेतु ऋण, सहकारिता विभाग से उपलब्ध कराया जाएगा जबकि इसका ब्याज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सोमवार को बीजापुर हाउस में राठ विकास अभिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त निर्देश दिए।
राठ विकास अभिकरण क्षेत्र के अंतर्गत डेयरी, मुर्गीपालन आदि के लिए कॉमन फेसिलिटी सेंटर सरकार द्वारा विकसित किए जाएंगे और अभिकरण से जुड़ी समितियों के सदस्य इनका उपयोग करेंगे। कॉमन फेसिलिटी सेंटर में पशुचिकित्सक, कलेक्शन सेंटर, चारागाह भंडार व चारागाह विकास की सुविधाएं दी जाएंगी। इससे समितियों के सदस्यों को कम लागत में अधिक सुविधाएं मिल सकेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने डेयरी व मुर्गीपालन का एक-एक पायलट प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त मॉडल ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन में उपयोगी हो सकता है। उन्होंने अभिकरण से जुड़ी समितियों के सदस्यों को मौनपालन के लिए बक्से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। राठ क्षेत्र में बकरी पालन महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएं । हर समूह को दस-दस बकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इन समूहों के लिए ऋण, सहकारिता विभाग से प्रदान किया जाएगा जबकि ब्याज का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। बैठक में विधायक गणेश गोदियाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार रणजीत सिंह रावत, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, डीएम पौड़ी सहित अन्य अधिकारी व राठ विकास अभिकरण के सदस्य उपस्थित थे।