कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए परिवार कल्याण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मिलकर एक खुली प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क भारत सरकार द्वारा विकसित कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए देश भर में कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम को और सशक्त बनाने का काम किया जाना है।
केन्द्रीय सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए कहा ‘भारत के नवोन्मेषकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका अदा की है। मैं देश में कोविड-19 टीकाकरण के सक्षम तंत्र के रूप में को–विन प्लेटफार्म को और ज्यादा प्रभावी बनाने के उद्धेश्य से देश भर के स्टार्टअप्स को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।’
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के स्टार्टअप हब पोर्टल (एमएसएच) पर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में प्रतिभावान स्टार्टअप्स और तकनीकी विशेषज्ञों को आंमत्रित किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रभावी टीका वितरण प्रणाली की देशभर में संभावित सीमित पहुंच तथा इसके कुशल प्रबंध की जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी विकास के सात प्रमुख क्षेत्रों को चिन्हित किया है। जिसमें वास्तविक समय के आधार पर टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए सक्षम बुनियादी ढांचे, निगरानी और प्रबंधन, बेहतर समझ और सक्षम सूचना प्रणाली, मानव संसाधन की जरुरतों, तकनीकी क्षमता, टीके को लाने ले जाने की व्यवस्था और लाभार्थियों का पता लगाने से संबधित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाना शामिल है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति meitystartuphub.in की वेबसाइट पर 23 दिसंबर, 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। शीर्ष पांच प्रतिभागियों को को-विन एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के साथ अपने सक्षम प्रौद्योगिकी समाधानों को जोड़ने का मौका दिया जाएगा। प्रत्येक चुने गए प्रतिभागी को अपनी लॉजिस्टिक जरुरतों को पूरा करने सहित दो लाख रुपए का पुरस्कार जितने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगियों द्वारा पेश किए गए प्रौद्योगिकी समाधानों को-विन प्लेटफार्म के साथ जोड़ने के बाद इस बात का आकलन किया जाएगा कि वे किस हद तक सक्षम है। प्रतियोगिता जीतने वाले शीर्ष दो प्रतिभागियों को उनके खोजे गए प्रौद्यागिकी समाधानों को क्लाउड पर सफलापूर्वक अपलोड किए जाने के बाद क्रमश 40 और 20 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। को-विन क्लाउड पर ही होस्ट किया गया है।