लखनऊ: प्रदेश के मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा ने स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस वार्ड में डेंगू से पीड़ित कई मरीज भर्ती मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू के मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्हांेने डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए तत्काल मेडीकेटेड मच्छरानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्री मेहरोत्रा कल देर रात्रि तकरीबन 11:00 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सर्वप्रथम डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने डंेगू वार्ड में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक डा0 अशुतोष दूबे को निर्देश दिए कि डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। यदि किसी मरीज के इलाज में लापरवाही अथवा उदासीनता प्रकाश में आई तो, संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
श्री मेहरोत्रा ने अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस वार्ड में भी डेंगू के मरीज भर्ती थे। उन्होंने निर्देश दिए कि डेंगू इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए मेडीकेटेड मच्छरदानी लगवाई जाए, ताकि डेंगू का संक्रमण और लोगों में न फैल सके। उन्होने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था का खासतौर से खयाल रखा जाए। चिकित्सक समय से अस्पताल में उपलब्ध रहें। आकस्मिक चिकित्सा सेवा को और चाक-चैबंद किया जाए। बिना किसी उचित कारण के किसी मरीज को रेफर न किया जाए।