लखनऊ: प्रदेश के मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रविदास मेहरोत्रा ने राज्य के 22 अस्पतालों में अभी तक एस0एन0सी0यू0 स्थापित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 76 अस्पतालों में एस0एन0सी0यू0 स्थापित करने का निर्णय लिया था, परन्तु अभी तक केवल 54 अस्पतालों में ही इस यूनिट की स्थापना की गई है। उन्होंने प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरूण कुमार सिन्हा को पत्र लिख कर शीघ्र इन यूनिटों की स्थापना के निर्देश दिए हैं।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 56 लाख से अधिक बच्चे जन्म लेते हैं। इनमें से प्रतिवर्ष 3.5 लाख शिशुओं की मृत्यु हो जाती है। यह बहुत ही चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के प्रति बेहद गम्भीर है। सरकार का प्रयास है कि हर हाल में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि 54 अस्पतालों में एस0एन0सी0यू0 की स्थापना होने से शिशु मृत्यु दर में आशातीत कमी आयी है। शेष बचे अस्पतालों में इस यूनिट के स्थापित हो जाने से प्रदेश सरकार की मंशा साकार होगी। उन्होंने यहां लोकबंधु राजनारायण अस्पताल तथा राम मनोहर लोहिया में तत्काल एस0एन0सी0यू0 की स्थापना के निर्देश दिए है।