लखनऊ: प्रदेश के मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण राज्यमत्रंी (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज यहां बाल एवं महिला चिकित्सालय, इन्दिरा नगर का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि क्वीन मेरी जैसे अस्पताल में एक बेड पर तीन-तीन मरीज भर्ती हैं और यहां 10 बेड का वार्ड बंद है। उन्होंने इस बंद पड़े 10 बेड के वार्ड को तत्काल डायरिया तथा डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्वीन मेरी अस्पताल मंे भर्ती मरीजों को बेतहर भोजन, दूध, मक्खन तथा फल देने के लिए 100 रूपये अतिरिक्त डाइट का प्राविधान किया गया है, इसके लिए आज 46 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है।
श्री मेहरोत्रा आज लगभग 2ः30 बजे बाल एवं महिला चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांेने कहा कि कमजोर, गरीब, बेसहारा तथा समाज के निम्नतम व्यक्ति को सरकारी चिकित्सा सुविधा मुहैय्या हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय 30 बेड का है, लेकिन वर्तमान में केवल 20 बेड का वार्ड ही संचालित है, जबकि 10 बेड का वार्ड बंद पड़ा है। उन्होंने तत्काल इस बंद पड़े वार्ड को डायरिया तथा डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में स्टाफ की काफी कमी है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि तत्कालाकिल प्रभाव से अस्पताल में मजदूरी मद से कर्मियों की भर्ती की जाए। अस्पताल में मरीजों की संख्या कम मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि यहां की चिकित्सा सुविधा बेहतर बनाई जाए, ताकि मरीजों का इस अस्पताल के प्रति विश्वास बढ़े ।
श्री मेहरोत्रा में निरीक्षण के दौरान पाया कि एक तरफ अस्पताल में स्टाफ की कमी है, वहीं दूसरी तरफ यहां तैनात स्टाफ नर्स श्रीमती मिथलेश का स्थानान्तरण कर दिया गया है। उन्होंने तत्काल इनके स्थानान्तरण को निरस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई पर भी जोर दिया। अस्पताल में खराब पड़े हैण्डपम्प को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्जिकल वार्ड, नवजात शिशु वार्ड, ए0एन0सी0 वार्ड का गहन निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वार्डों में ए0सी0 लगाया जाए।