लखनऊ: प्रदेश के मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा ने माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशिका श्रीमती किरन सिंह की मृत्यु के कारण की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घण्टे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि श्रीमती सिंह की मृत्य किन कारणों से हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिवंगत किरन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल 8 सितम्बर को एशोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता भी करेंगे।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक समायोजित करने की मांग को लेकर विगत 22 अगस्त से स्थानीय लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे थे। इस एशोसिएशन की सदस्य श्रीमती किरन सिंह की अचानक तबियत बिगड़ने पर उनको बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वह तत्काल ओ0सी0आर0 भवन पहुंचे, जहां श्रीमती सिंह का पार्थिव शरीर रखा गया था। उन्होंने श्रीमती किरन सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को हर सम्भव मदद मुहैय्या कराने का आश्वासन भी दिया है।
राज्यमंत्री ने बताया कि श्रीमती सिंह की मृत्यु डेंगू से नहीं हुई है। यह अफवाह बिलकुल निराधार है। चिकित्सकों के अनुसार इनकी डेंगू जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। इसके अलावा इनकी प्लेटलेट्स भी 1.92 लाख के करीब थी।