देहरादून: विधानसभा निर्वाचन-2017 को सफल सम्पादित करने के लिए इसमें तैनात कार्मिकों/पुलिस विभाग के कार्मिकों हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सुविधा दी गयी है, जिसका दिनांक 1 फरवरी को पोस्टल बैलेट का प्रकाशन किया जाना है। पोस्टल बैलेट का मुद्रण करने वाली राज प्रिन्टिंग पे्रस चुक्खुवाला का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथर रमन द्वारा प्रिन्टिंग पे्रस का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट भगवत किशोर मिश्रा उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने राज प्रिन्टिंग पे्रस के स्वामी को निर्देश देते हुए कहा कि मुद्रित होने वाले पोस्टल बैलेट की टाईपिंग एवं प्रूफ रिडिंग एवं मुद्रण एक ही स्थानपर किया जायेगा, उसी के अनुसार प्रिन्टिगं पे्रस में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट भगवत किशोर मिश्रा को निर्देश दिये हैं कि जो पोस्टल बैलेट राज प्रिन्टिंग प्रेस मे मुद्रित होंगे उसके लिए कागज/पेपर अलग से क्रय कर राज प्रिन्टर्स को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जितनी संख्या में पोस्टल बैलेट छपने हैं उतनी संख्या में ही उन्हे मुद्रण हेतु पेपर उपलब्ध कराये जायें तथा इसमें मुद्रित होने वाले पोस्टल बैलेट एवं खराब हुए पोस्टल बैलेट का भी अंकन किया जायेगा की, इसमें कितने पोस्टल बैलेट खराब हुए हैं तथा कितने पोस्टल बैलेट सही पाये गये हैं। पोस्टल बैलेट मुद्रण होने के पश्चात फार्मेट एवं डाई अपने साथ ले जायेंगे। उन्होन निर्देश दिये हैं कि पोस्टल बैलेट आर.ओ द्वारा दी गयी कार्मिकों की सूची के अनुसार ही मुद्रित किये जायेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही/कोताही नही होनी चाहिए।
देहरादून 30 जनवरी 2017, अपर जिलाधिकारी प्र0 हरबीर सिंह ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के सम्पादनार्थ मतदान कार्मिकों एवं ई.वीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन मा प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में 31 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय के समीप एन.आई.सी कार्यालय देहरादून में किये जाने अवगत कराया गया , किन्तु अपरिहार्य कारण से ई.वी.एम का रैण्डमाईजेशन 2 फरवरी 2017 केा अपरान्ह 4 बजे किया जायेगा।
उन्होने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/मंत्री तथा चुनाव लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों को मतदान कार्मिकों के रेण्डमाईजेशन हेतु 31 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय के समीप एन.आई.सी कार्यालय देहरादून में तथा ई.वी.एम के रैण्डमाईजेशन हेतु 2 फरवरी 2017 को अपरान्ह 4 बजे व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि को उक्त रेण्डमाईजेशन कार्यक्रमों में अनिवार्यतः प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।