दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के अंतिम लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अंतिम गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया. बैंगलोर को आखिरी बॉल पर जीत के लिए पांच रनों की ज़रूरत थी. विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. दिल्ली ने पहले खेलने के 20 ओवर में 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में बैंगलोर ने तीन विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस जीत के हीरो रहे केएस भरत और ग्लेन मैक्सवेल. इन दोनों ने अपनी टीम को लगभग हारी हुई बाज़ी जिताई. भरत ने 52 गेंदो में तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 78 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदो में आठ चौकों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 111 रनों की साझेदारी की.
बेहद खराब रही थी आरसीबी की शुरुआत
दिल्ली से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तान विराट कोहली 04 और देवदत्त पडिकल खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. आरसीबी ने तीसरे ओवर में सिर्फ छह रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ के विकेट खो दिए थे. इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए एबी डिविलियर्स ने 26 रन बनाए, लेकिन 10वें ओवर में 55 रनों के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए.
इसके बाद भरत और मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला. शुरुआत में इन दोनों ने संभलकर खेला. लेकिन सेट होने के बाद दोनों दिल्ली के गेंदबाजों पर टूट पड़े. हालांकि, मैक्सवेल को कई जीवनदान भी मिले. अश्विन और श्रेयस अय्यर ने मैक्सवेल के बेहद आसान कैच छोड़े. आरसीबी को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे. लेकिन आखिरी बॉल पर उसे जीत के लिए छह रनों की ज़रूरत थी, तभी आवेश खान ने वाइड गेंद फेंकी, अब बैंगलोर को लास्ट बॉल पर पांच रनों की ज़रूरत थी. भरत ने सामने की तरफ छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई.